गुजरात के वडोदरा शहर ने देश को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिए हैं उन्हीं में कुछ और नाम जुड़ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है। जिसमें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के दो प्लेयरों के भी नाम जुड़ गए हैं।
बीसीसीआई ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के रूद्र मयूर पटेल और बरोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रियांशु मोलिया और राज लिम्बानि को शामिल किया गया है। अंडर-19 एशिया कप की टीम के लिए इन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वड़ोदरा के क्रिकेट खिलाड़ी राज लिम्बानि राइट आम पेस बॉलर है, जबकि BCA के लिए खेलने वाले प्रियांशु मोलिया ऑलराउंडर है।एशिया कप की टीम में दोनों के चयन से खिलाड़ियों और उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में