CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   8:53:38

भ्रष्टाचारों पर नकेल कसने वाली ED की ही प्रापर्टी पर कब्जा, जानें बिहार का ये पूरा वाक्या

वैसे तो जब बात भ्रष्टाचार के मामले की आते है तो सबसे पहले जहन में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय का नाम आता है। लेकिन, क्या हो जब भ्रष्टाचारों पर नकेल कसने वाली ED ही इसका शिकार हो जाए। ऐसा ही एक अतरंगी मामला बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर से सामने आया है जहां एक माफिया डोन ने ED की ही जमीन पर कब्जा कर लिया। ये मामला तब सुर्खियों में आया जब कब्जा की हुई जमीन पर इंटर कॉलेज खुलने जा रहा था।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये मामला वैशाली के भगवानपुर प्रखंड का है। यहां 2016 में ईडी ने इंटर टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की कई जमीनें और बिल्डिंग्स जब्त की थी। जिसका बदला लेने के लिए अब बच्चा राय ने नया गेम शुरू कर दिया।

कुछ वक्त पहले ही माफिया बच्चा राय ने जब्त बिल्डिंग और जमीन को अपने कब्जे में लेकर अवैध निर्माण कराना शुरू किया था। इस बिल्डिंग में इंटरमीडिएट स्कूल खोलने के लिए बिहार बोर्ड को आवेदन भी दे दिया था। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट बिहार शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई थी।

इतना ही नहीं इस जमीन पर बच्चा राय ने एक बोर्ड भी लगाया था जिसमें लिखा था कि ये स्कूल बोर्ड से मान्यता के लिए आवेदित है। इसके खिलफा ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने वैशाली के भगवानपुर थाने में इन संपत्तियों को छुड़ाने को लेकर एफआईआर दायर कराई है।

इस मामले में हाजीपुर सदर के एसडीपीओ ओम प्रकाश का कहना है, ‘भगवानपुर में एक FIR दर्ज हुई है, जिसमें ED के द्वारा बताया गया है कि परीक्षा घोटाले और टॉपर घोटाले में आरोपी अमित कुमार उर्फ़ बच्चा राय से जो जमीन जब्त की गई थी, उसपर अब उसने भवन का निर्माण कराना शुरू कर दिया है… इस संबंध में एक FIR कराई गई है, हम लोगों ने उस निर्माण पर रोक लगवा दी है. जल्द ही मामले के आरोपी बच्चा राय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’