अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) यूक्रेन-रूस संकट पर 7 और 8 मार्च को हाइब्रिड प्रारूप में जन सुनवाई करेगा। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है। यह कोर्ट यूक्रेन और रूस की नरसंहार के अपराध के आरोपों, उसकी रोकथाम और सजा से संबंधित मामले में सोमवार 7 मार्च से सार्वजनिक सुनवाई करेगा। हालांकि इससे पहले शांति के प्रयासों के तहत रूस और यूक्रेन भी आज (2 मार्च) कुछेक मुद्दों पर सहमति बनाने को लेकर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे।
ICJ के प्रमुख न्यायाधीश ने एक बयान में कहा कि यह सुनवाई मंगलवार 8 मार्च 2022 को भी जारी रहेगी। ICJ के बयान के अनुसार, यह सुनवाई यूक्रेन की ओर से पेश किए आरोपों, तथ्यों और अनुरोध आदि के आलोक में होगी।
More Stories
न्यूज़ीलैंड ने किया 2025 का वेलकम, शानदार आतिशबाज़ी के साथ जगमगाया गगन
साल 2024 में जिन महिलाओं ने हासिल की अनोखी उपलब्धियां
कान पर अगरबत्ती, गले में रुद्राक्ष…. APP और BJP की ठनी के बीच जारी केजरीवाल का नया पोस्टर