अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) यूक्रेन-रूस संकट पर 7 और 8 मार्च को हाइब्रिड प्रारूप में जन सुनवाई करेगा। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है। यह कोर्ट यूक्रेन और रूस की नरसंहार के अपराध के आरोपों, उसकी रोकथाम और सजा से संबंधित मामले में सोमवार 7 मार्च से सार्वजनिक सुनवाई करेगा। हालांकि इससे पहले शांति के प्रयासों के तहत रूस और यूक्रेन भी आज (2 मार्च) कुछेक मुद्दों पर सहमति बनाने को लेकर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे।
ICJ के प्रमुख न्यायाधीश ने एक बयान में कहा कि यह सुनवाई मंगलवार 8 मार्च 2022 को भी जारी रहेगी। ICJ के बयान के अनुसार, यह सुनवाई यूक्रेन की ओर से पेश किए आरोपों, तथ्यों और अनुरोध आदि के आलोक में होगी।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग