अरबपति अनिल अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत आज से होने वाली है। इस सेरेमनी में बड़ी नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली है। हालाँकि इनकी शादी की तारीख अभी तक बाहर नहीं आई है।
इस शानदार प्री वेडिंग सेरेमनी में आज मशहूर गायक रिहाना अपना परफॉरमेंस देने वाली है। इस फंक्शन में चार चाँद लगाने के लिए रिहाना गुरुवार को जामनगर पहुँच चुकी है। वहां जामनगर एयरपोर्ट पर इनका बहुत अच्छे से स्वागत किया गया जिससे रिहाना खूब खुश हुई।
इवेंट के लिए बन रहे स्टेज को सजाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी स्टेज पर रिहाना अपनी डांस टीम के साथ परफॉरमेंस देने वाली है। जानकारी के हिसाब से रिहाना अपने मशहूर गाने डायमंड्स, आल ऑफ़ दी लाइट्स, डोंट स्टॉप दी म्यूजिक, ओनली गर्ल, वी फाउंड लव, और वेयर हैव यू बीन की परफॉरमेंस देने वाली है।
आपको बता दें कि जितने एक्साइटेड अंबानी फॅमिली और उनके फैन हैं, अपने परफॉरमेंस को लेकर उतनी ही एक्साइटेड रिहाना भी है। जानकारी के मुताबिक जामनगर पहुंचते ही वह पूरी रात स्टेज को सजाने में लग गई थी। उनकी परफॉरमेंस और डांस टीम के अलावा रिहाना अपने साथ स्टेज का पूरा सेट लेकर आई है। एयरपोर्ट पर उनके पीछे बड़े-बड़े बॉक्स को शहर में लाते देखा गया है। इस पर जब रिहाना से सवाल किया गया कि ऐसा तो क्या लेकर आई हैं अपने परफॉरमेंस के लिए, तो उसने मस्ती में जवाब दिया कि अब वो पूरा स्टेज तो एक पर्स में नहीं ला सकती न, इसलिए इतने बड़े बक्से आए हैं।
प्रोग्राम की सारी तैयारियों को मद्दे नज़र रखते हुए यह कहा जा सकता है कि रिहाना का परफॉरमेंस धमाकेदार होने वाला है।
More Stories
सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका: 8 की मौत, 7 घायल; राहत कार्य जारी
भारत की पहली महिला नाई: शांता बाई यादव की संघर्ष गाथा
सिर पर ताला: धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने की अनोखी कहानी