पूर्व सैनिकों की राष्ट्रपति को चिट्ठी
पूर्व सैनिक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में हुई सुरक्षा चूक को बेहद गंभीर बताया है। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच की मांग करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इनका कहना है कि जिस तरह का घटनाक्रम हुआ वह राज्य सरकार की क्षमता पर भी सवाल खड़ा करता है।पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के स्मारक स्थल पर जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा में चूक की वजह से उन्हें 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा। इसकी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
More Stories
मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव
SCO Summit 2023: PM Modi leaves Pakistan PM Shehbaz Sharif ‘red-faced’ on cross-border terrorism
PM आवास निकट दिखा ड्रोन,SPG ने दिल्ली पुलिस को दी जानकारी