प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। दोपहर में वे जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 12,600 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए।
जबलपुर में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के घोटालों की हेडलाइन बनती थी। हमने कांग्रेस की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने का अभियान छेड़ा। 11 करोड़ फर्जी नाम हटाए, ताकि सही लोगों को पैसा पहुंच सके। ये वो नाम थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। ये दफ्तरों से खजाना लूटने बहाना बन गया था। ये मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल आबादी से ज्यादा हैं।
पीएम ने जोधपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। साथ ही जोधपुर आईआईटी देश को समर्पित किया। इस दौरान करीब 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद ना रहने पर तंज कसते हुए कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
More Stories
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला
इंदौर बना देश का पहला शहर जहां भीख मांगने पर लगी रोक! भिखारी को पैसे दिए तो होगी जेल
अहमदाबाद एयरपोर्ट बना ड्रग तस्करों का अड्डा, दो दिनों में 20 करोड़ का हाइब्रिड गांजा बरामद