CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 3, 2024

ENG Vs NZ: वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का टारगेट

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का टारगेट दिया है। टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए।
जो रूट ने 86 बॉल पर 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए।

जॉनी बेयरस्टो ने 33 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले।118 रन के टीम स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद रूट और बटलर की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को संभाला। दोनों ने 72 बॉल पर 70 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने जोस बटलर को आउट करके तोड़ा।

नंबर-3 पर खेलने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 57 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।