उत्तराखंड के बाद अब असम सरकार भी UCC को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रही है। असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (12 फरवरी) को गुवाहाटी में कहा राज्य सरकार बहुविवाह को बैन करने वाले कानून लाने वाली थी, लेकिन उत्तराखंड में UCC का बिल पास होने के बाद हम इसे UCC से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हमने प्लान भी बनाया है।
हिमंत ने आगे कहा कि आज कैबिनेट में UCC और बहुविवाह को लेकर लेकर चर्चा हुई। इसमें हमने फैसला किया है कि 9 लोगों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाएगी, जो दोनों मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम UCC और बहुविवाह को एकसाथ इसलिए जोड़ना चाहते हैं, ताकि राज्य में एक कड़ा कानून बना सकें।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?