CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 29   10:36:49
vadodara election

वडोदरा शहर – जिला में लोकसभा चुनाव के मतदान की तैयारी पूरी

गुजरात के वड़ोदरागुजरात के वड़ोदरा में कल सुबह 7:00 से शाम के 6:00 तक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग कराया जाएगा।

गुजरात के वड़ोदरा में लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव के लिए कल सुबह 7:00 से शाम के 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद रूप से की गई है। वडोदरा शहर जिला में शामिल विधानसभा इलाके के मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन समेत की सामग्री रवाना की गई। वडोदरा में कुल 2552 मतदान केंद्र बनाए गए हैं बड़ोदरा शहर की पांच, जिला की वाघोडिया और सावली मिलाकर 7 विधानसभा वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। सयाजीगंज विधानसभा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर बनाए गए हैं,जहा से मतदान सामग्री के साथ सुरक्षा स्टाफ और चुनाव कर्मियों को ईवीएम मशीन के साथ आज रवाना किया गया, जिस पर वड़ोदरा जिला कलेक्टर ने जानकारी दी।

वडोदरा में कुल 2552 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वड़ोदरा शहर की पांच, जिला की वाघोडिया और सावली मिलाकर 7 विधानसभा वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। सयाजीगंज विधानसभा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदान सामग्री के साथ सुरक्षा स्टाफ और चुनाव कर्मियों को ईवीएम मशीन के साथ आज रवाना किया गया, जिस पर वड़ोदरा जिला कलेक्टर ने जानकारी दी।

वडोदरा के कारेलीबाग इलाके में सरदार विनय हाई स्कूल है। यहां से भी ईवीएम मशीन को चेक कर बूथ वाइज रवाना किया गया। मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ईवीएम मशीन और VVPAT समेत मतदान की सामग्री को लेकर अलग-अलग मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया। यहां सैकड़ो की संख्या में चुनाव कर्मी कल होने वाले चुनाव की प्रक्रिया में जुटे हुए देखने मिले।