वित्त मंत्रालय आज 10 अक्टूबर से वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्री-बजट मीटिंग्स शुरू करेगा। ये मीटिंग्स 14 नवंबर तक चलेंगी। अलग-अलग मंत्रालयों के साथ बैठकों में, वित्त मंत्रालय 2023-24 के संशोधित अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देगा।
साल 2024 की शुरुआत में आम चुनाव होंगे इसलिए ये मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट होगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठा बजट होगा। उन्होंने जुलाई 2019 में अपना पहला फुल बजट पेश किया था। 2024-25 का बजट 1 फरवरी 24 को पेश होने की उम्मीद है।
More Stories
‘हमलावर चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि हमला करने आया था..’ सैफ पर हमले को लेकर Kareena Kapoor Khan का खुलासा
दिल्ली की झुग्गियों में चुनावी हलचल , सरकार के वादों पर मतदाता की क्या है राय ?
हर्णी बोट कांड की पहली बरसी , माता पिता को अभी भी न्याय की आस