CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   10:18:08

छत्तीसगढ़ में जारी सियासी बवाल, CM भूपेश बघेल का तंज, बोले- ‘भाजपा ही ED है और ED ही भाजपा है’

छत्तीसगढ़ में महादेव बेटेंग ऐप के चलते सियासी पारा हाई हो चुका है। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया है। इतना ही नहीं अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर नजर आ रही है।

महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “जब सब कुछ साबित हो गया है…भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”

हालही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं जहां उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी दुबई के हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से चुनाव लड़ रही है। कल रात महादेव ऐप चलाने वाले व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की घूस दी है… भूपेश बघेल जी 2000 करोड़ का घोटाला शराब के माध्यम से भी कर चुके हैं…

वहीं कांग्रेस पार्टी भी लगातार भाजपा पर हमला कर रही है। उसका कहना है कि जानबूजकर उसके नेता को फंसाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात चीत में कहा कि, किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस अभिव्यक्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए…बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।

आपको बता दें कि रविवार को केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बयान सामने आया है।

गौरतलबवहै कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ा दावा किया है। ईडी के मुताबिक, महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रोमोटर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए हैं। इससे पहले इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल नें भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है… लेकिन, आज मैं किसी को पकड़ लूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने को कहूं तो क्या वे (ईडी) पूछताछ करेंगे? किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।