CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 7   2:29:32

दिल्ली-NCR में जहरीली हवा से घुट रहा दम, AQI 413 पर पहुंचा

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ता जा रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 413 दर्ज किया गया है और ‘गंभीर’ श्रेणी में है. वहीं नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 353 रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल शीत लहर जैसी कोई संभावना नहीं है लेकिन जोरदार ठंड पड़ने की वजह से कंपकंपी छूट रही है. साथ ही सर्द हवाओं की वजह से भी ठिठुरन बढ़ गई थी. हालांकि अब हवा की रफ्तार कम हुई और 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिसकी वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. आने वाले दिनों में भी दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ठंड में मामूली कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से मौसम करवट लेगा. 28 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है.