चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने टोक्यो ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार की वंदना कटारिया के सम्मान में ये फैसला लिया है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों को देश में अलग-अलग तरीके से सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में हरिद्वार में चंडी देवी के लिए फ्री में रोपवे की सैर कराई जा रही है. नीरज और वंदना नाम वाले सभी यात्रियों को 11 से 20 अगस्त तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है।
कंपनी के रिजनल हेड मनोज डोभाल ने बताया कि नीरज और वंदना नाम के जो भी तीर्थयात्री पर्यटक इस दौरान चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का यूज करेंगे, उन्हें उनका आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के