02-10-2023
नवरात्रि के आगमन में अब चंद ही दिन बाकी है उससे पहले गुजरात का जादू पूरी दुनिया पर छा गया। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में 180 देश के नागरिक अलग-अलग संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। इस आयोजन में दूसरे दिन गरबा का अनोखा आयोजन देखा गया जिसमें 3000 भारतीय नागरिकों के साथ अन्य 180 देश के लगभग 7000 नागरिक गरबे में जुड़ें। कुल 10000 परफॉर्मर्स द्वारा एक साथ परफॉर्म करके अंतरराष्ट्रीय गरबा यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। यहां ग्रैमी अवार्ड विजेता फालु द्वारा लाइव परफॉर्म कर रंग जमाया गया। यह परफॉर्मेंस कूल 20 मिनट का था। स्टूडियो धूम द्वारा गरबा की शैली को और ज्यादा ट्रेडिशनल बनाया गया जिसके चलते असली गरबा लोग खेल सके और आसानी से परफॉर्म भी कर सके।
More Stories
धारा 370 पर हंगामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथे दिन भी जोरदार बहस, BJP का वॉकआउट
यूपी में पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़े नापने की नहीं मिलेगी अनुमति: महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
अयोध्या जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल