शेयर मार्केट में आज यानी शनिवार 2 मार्च को नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने 73,982 का और निफ्टी ने 22,420 का ऑल टाइम हाई बनाया। शेयर मार्केट आज शनिवार को भी ओपन है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने 14 फरवरी को ऐलान किया था कि 2 मार्च को छुट्टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

More Stories
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर