CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   10:01:32

TRP List: नबंर वन शो है “अनुपमा”, तारक मेहता भी टॉप 10 में शामिल

26-01-2024

टीवी शोज को फैंस काफी प्यार देते हैं।डेली सोप्स हों या रियलिटी शो, फैंस अपने फेवरेट शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी के साथ फैंस हर हफ्ते ये जानने के लिए भी बैचेन रहते हैं कि उनका फेवरेट शो कौनसे नबंर पर है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं इस बार किस शो ने बाजी मारी है और टॉप पोजिशन पर जगह बनाई है।

इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ ने टीआरपी चार्ट में टॉप रैंक हासिल की है। वहीं, फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले, सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब रहा। वहीं सेकंड नबंर पर गुम हैं किसी के प्यार में और तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है हैं। चौथे नंबर पर इमली ने जगह बनाई है। ये तीनों शो लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में फिलहाल नई जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है।

पांचवें नंबर पर बिग बॉस 17 है। बिग बॉस 17 का 28 जनवरी को फिनाले होना है। शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं। इस बार बिग बॉस में पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ देखने को मिला। अंकिता- विक्की की शादी से लेकर ईशा-समर्थ और अभिषेक के लव-हेट रिलेशनशिप तक, बिग बॉस पर्सनल लाइफ के इर्द-गिर्द ही रहा।

वहीं 6th पोजिशन शो झनक को मिली है। झलक 2023 में शुरू हुआ था। इस शो में हीबा नवाब लीड रोल में हैं। वहीं सातवें नंबर पर पंड्या स्टोर है। पंड्या स्टोर में भी सेकंड जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। आठवें नंबर पर बातें कुछ अनकही सी है। नौवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। इन दिनों शो में पोपटलाल की शादी की कहानी दिखाई जा रही है।पोपटलाल की शादी की कहानी एक ऐसा ट्रैक है जो इस शो के लिए कभी भी पुराना नहीं हो सकता। इसके अलावा दसवें नंबर पर शो तेरी मेरी डोरियां हैं।

विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।