देश के सरकारी बैकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी देने का विचार बना रही है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में इस विषय में एक प्रस्ताव पेश किया है।
इस प्रस्ताव में सभी बैंकों के रविवार के साथ शनिवार को भी अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। इसका अर्थ है कि यदि ये पारित हो जाता है तो बैकों में हर सप्ताह पांच दिन ही काम होगा। दरअसल सरकारी और प्राइवेट बैकों की ओर से हफ्ते में पांच दिन काम करने को लेकर लंबे वक्त से मांग की जा रही है। पब्लिक सेक्टर की बैकों की ओर से कई बार सरकार से इसे लेकर मांग की गई।
आपको बता दें की फिलहाल सभी बैकों में एक महीने में केवल दो शनिवार को अवकाश रहता है। साल 2015 में लागू किए गए एक नियम के अनुसार ये छुट्टियां दी जाती है। सरकार ये आदेश प्राइवेट और सरकारी सभी बैंकों पर लागू होता है।

More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत