CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   2:46:06

अब कोई नहीं ले पाएगा WhatsApp DP का Screenshot, जानें WhatsApp का नया Feature

24-02-2024

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में अब कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इसके लिए कंपनी जल्द ही ऐप में ‘स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग – प्रोफाइल फोटो’ फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर में यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक कर सकेगा। इससे उसकी परमिशन के बिना कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने इस फीचर को एंड्रॉएड बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया है। टेस्टिंग के बाद नए अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपडेट वर्जन 2.24.4.25 इंस्टॉल करना होगा। कंपनी यूजर की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए यह फीचर ला रही है।
वॉट्सऐप ने करीब 5 साल पहले दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन हटा दिया था, लेकिन अभी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद अगर कोई आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेगा तो उसे वार्निंग मैसेज (ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते) नजर आएगा।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी सामने शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि जब किसी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करते हैं, तो एक वार्निंग मैसेज (Can’t take a screenshot due to app restrictions) आ जाता है।