CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Monday, April 7   3:21:00
board exams

अब साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षा, अगले सत्र से लागू होगा नया पैटर्न

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब यह बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगी। दोनों ही परीक्षाओं में से विद्यार्थियों के जिसमें भी ज्यादा अंक होंगे उसे गिना जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि साल में एक बार होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब दो बार होंगी। दोनों एग्जाम में से जिसमें स्टूडेंट के ज्यादा नंबर आएंगे, उसे गिना जाएगा। यह फैसला बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर हुई बैठक में लिया गया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत बोर्ड परीक्षाओं का नया ढांचा तैयार हो गया है। 2024 के शिक्षा सत्र में किताबें भी इसी के हिसाब से तैयार होंगी। इस नए पैटर्न का मकसद है कि बच्चों का फोकस विषयों पर बना रहे। माना जा रहा है कि जल्द राज्यों के बोर्ड इस बारे में निर्देश जारी कर सकते हैं।

आपको बता दें के फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित की जा रही है। ऐसे में किसी भी विद्यार्थी को फेल होने पर सिर्फ कंपार्टमेंटल और स्क्रूटनी का रास्ता ही बचता है। हालांकि, कोरोना काल में सीबीएसई बोर्ड की ओर से सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं एक साल के लिए जरूर आयोजित की गई थीं। लेकिन, कोरोना के बाद स्थितियां सामान्य होने पर दोबारा से सीबीएसई की परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर आयोजित होने लगीं हैं।