लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। इस चरण के लिए नामांकन पक्ष दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। दूसरे चरण के चुनावों के लिए मतदान 26 अप्रैल को होंगे।
जम्मू कश्मीर के छोड़कर 5 अप्रैल को बाकी राज्यों और कैंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जम्मू कश्मीर में ये प्रक्रिया 6 अप्रैल को होगी।
दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होना है असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर सीट शामिल हैं।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवतीप रिणवा ने बताया कि नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच तय है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। नामांकन प्रक्रिया की पूरी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा