लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। हालही में विरासत कर को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया कि कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। सैम पित्रोदा के बयान का अर्थ का अनर्थ कर बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। उनका आरोप यह है कि कांग्रेस संपत्ति का बंटवारा करना चाहती है। वहीं कांग्रेस सफाई दे रही है कि उसके घोषणापत्र में ऐसी कोई बात है ही नहीं ।
विरासत कर पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद देश में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि यह एक संकेत है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति का पुनर्वितरण करेगी। वैसे तो कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से खुद को अलग कर लिया और खुद पित्रोदा ने भी एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि वह अमेरिकी विरासत कर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
पित्रोदा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक व्यक्ति के रूप में मैंने जो कहा, उसे प्रधानमंत्री द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से ध्यान हटाने के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।”
It is unfortunate that what I said as an individual on inheritance tax in the US is twisted by Godi media to divert attention from what lies PM is spreading about Congress manifesto. PM’s comments Mangal Sutra & gold snatching is simply unreal.
— Sam Pitroda (@sampitroda) April 24, 2024
I mentioned US inheritance tax in the US only as an example in my normal conversation on TV. Can I not mention facts ? I said these are the kind of issues people will have to discuss and debate. This has nothing to do with policy of any party including congress.
— Sam Pitroda (@sampitroda) April 24, 2024
बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है और आरोप लगा रही है कि उसके घोषणापत्र में संपत्ति के बंटवारे और मुस्लिमों को लेकर ऐसे वादे किए गए हैं जो देश को बांटने का काम करते हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप होने तक की बात कह डाली है।
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह नीतियों में उचित बदलावों के माध्यम से धन और आय की बढ़ती असमानता को दूर करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के मुद्दों को छोड़कर महिलाओं के मंगलसूत्र पर अटके हैं जिस पर भी उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। और इसलिए आप भी कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखिए,सुनिए और खुद तय कीजिए कि आखिर घोषणा पत्र में ऐसा क्या है जिसे लेकर देश को भरमाने की कोशिश हो रही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल