CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Sunday, April 20   10:38:35

अहमदाबाद में ट्राफिक समस्या हल करने की नई पहल

गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर जगुआर एक्सीडेंट के बाद अहमदाबाद पुलिस ने जहां ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्ती दिखा रही है तो दूसरी तरफ अहमदाबाद नगर निगम ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग को रोकने के लिए टायर किलर बम्प के इस्तेमाल का फैसला किया है।

अहमदाबाद में रॉन्ग साइड ड्राइविंग को रोकने के लिए सड़कों पर टायर किलर बम्प लगाने का काम शुरू हुआ है। Ahmedabad Municipal Corporation ने शहर के घाटलोडिया में स्पाइक स्पीड बम्प को इंस्टॉल किया है। उलटी और गलत दिशा में ड्राइविंग को रोकने का अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अहमदाबाद नगर निगम शहर के कुछ और स्थानों पर टायर किलर बम्प को इंस्टॉल करेगा।

शहर में ट्रैफिक की समस्या पर सुनवाई के दौरान गुजरात हाई कोर्ट ने ऐसी कोई व्यवस्था करने का सुझाव दिया था। इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम ने स्पाइक बम्प लगाए हैं। इससे पहले गांधीनगर-सरखेज हाईवे पर जगुआर कार से नौ लोगों की मौत के बाद एएमसी और अहमदाबाद पुलिस को हाई कोर्ट की सख्ती का सामना करना पड़ा था।

टायर किलर बम्प के ऊपर से अगर कोई गाड़ी उलटी दिशा से गुजरेगी तो टायर क्षतिग्रस्त हो जाएगा। ऐसे में वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ने का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा। निगम के अधिकारियों का कहना है। सीधी दिशा में वाहनों के गुजरने पर ये टायर किलर बम्प सिर्फ स्पीड ब्रेकर का काम करेंगे, उल्टी दिशा में वाहन आने पर इनमें मौजूद स्पाइक से टायर पंचर होगा और हवा निकल जाएगी।

लेकिन खैर अहमदाबाद की जनता इन सारे उपायों से परे हैं उनका कहना है कि ऐसे आइडिया से कुछ नहीं होने वाला है और यह सफल नहीं हो सकते।