मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
मध्यप्रदेश के भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सुबह 11:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योति ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित। योगी आदित्यनाथ ,देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र पटेल, एकनाथ शिंदे, शिवराज सिंह चौहान,पुष्कर सिंह धामी, सहित अन्य राज्यों की कुल 11 मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में साधु संतों के लिए भी खास मंच बनाया गया। मौके पर किसी भी विधायक द्वारा शपथ नहीं ली गई। 9 मिनट तक चलने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह का राष्ट्रीय गान के साथ समापन हुआ।

More Stories
वक्फ कानून पर संग्राम ; सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी और मुस्लिम समाज की नाराज़गी, लेकिन क्या समाधान की कोई राह है?
अयोध्या में राम मंदिर की नई शोभा : संत तुलसीदास की प्रतिमा से सजा श्रीराम जन्मभूमि परिसर
भारतीय रेलवे में पहली बार: पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुआ ऑनबोर्ड ATM सेवा का परीक्षण