CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 25   12:32:42

Anushka Sharma: फिल्मों से दूर होने के बाद भी 1 या 2 नहीं बल्कि 17 कंपनियों से कमाती हैं मोटी रकम , ये है उनकी संपत्ति

Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही वह फिल्मी पर्दे से गायब हैं लेकिन उनकी कमाई दिन दुगनी रात चौगुनी होती जा रही है। फिल्मों के अलावा अनुष्का कई कामों से भी खूब कमाई करती हैं। उन्होंने अपने करियर के बहुत ही कम वक्त में बड़ी फैन फॉलोइंग और संपत्ति हासिल कर ली है। इसके अलावा वह बहुत कम समय में कई ब्रांड्स का चेहरा भी बन गई हैं। आज उनकी गिनती बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्टर्स में की जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है और उनकी आय के स्रोत क्या-क्या हैं…

अनुष्का शर्मा अपने अभिनय और सफल करियर की बदौलत एक आलीशान जिंदगी जीती हैं। एक्ट्रेस की कीमत करीब 350 करोड़ रुपये है। सालाना कमाई की बात करें तो अनुष्का हर साल 45 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं। पति क्रिकेटर विराट कोहली की संपत्ति समेत पति-पत्नी की कुल संपत्ति की बात करें तो दोनों की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये की है। शादी के बाद इस जोड़े ने मुंबई में 34 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा। इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो अनुष्का शर्मा एक फिल्म के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। विज्ञापनों के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली जाती है। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, निजी निवेश और अपने बिजनेस से भी अच्छी कमाई करती हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पोस्ट से भी कमाई करती हैं। हम आपको बता दें कि इंस्टा पर एक्ट्रेस के 63 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस अपनी बेटी और पति विराट कोहली के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

 1 या 2 नहीं बल्कि 17 कंपनियों की ब्रांड एंडोर्समेंट

उनके पास 1 या 2 नहीं बल्कि 17 कंपनियों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट डील है। इनमें रजनीगंधा पर्ल्स, फैशन ब्रांड लावी, रूपा एंड कंपनी, केरोविट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, प्योर डर्म, एल18, सेंट्रम इंडिया, गीतांजलि, प्रेगा न्यूज, गोदरेज एक्सपर्ट, पैंटीन, ब्रू कॉफी, लिप्टन और पेप्सी शामिल हैं।

Forbes India 2019 कैलेंडर की लिस्ट के अनुसार, यह जोड़ा भारत के सबसे अमीर जोड़ों में से एक था। इसके अलावा विराट कोहली के पास दिल्ली में एक आलीशान घर है। विराट और अनुष्का के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। वहीं अनुष्का शर्मा सिर्फ फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए ही अच्छी खासी कमाई कर रही हैं।

अनुष्का शर्मा को महंगी कारों का भी बहुत शौक है। उनके गैराज में कई सारी रॉयल कार का कलेक्शन मौजूद है जिनमें LED हेडलाइट्स वाली ऑडी R8 V10 प्लस स्पोर्ट्स कार भी शामिल है।