लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी बीच बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे वक्त से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। इसे लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान ने मुलाकात की।
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री
@jpnadda जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।”
सुत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा फार्मूला तय हो गया है। इसमें भाजपा 18 सीट, जदयू 14, लोजपा 6, हम 1 और आरएलएम 1 सीट पर चुनावी मैदान पर उतर सकती है।
आपको बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई इसमें चिराग पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चाए की। इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुकालात की थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल