लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी बीच बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे वक्त से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। इसे लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान ने मुलाकात की।
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री
@jpnadda जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।”
सुत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा फार्मूला तय हो गया है। इसमें भाजपा 18 सीट, जदयू 14, लोजपा 6, हम 1 और आरएलएम 1 सीट पर चुनावी मैदान पर उतर सकती है।
आपको बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई इसमें चिराग पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चाए की। इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुकालात की थी।
More Stories
कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी
जलगांव के सरकारी अस्पताल में 12 शवों को लाया गया है। इनमें 7 की पहचान हो गई है। मरने वालों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं।
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री