गुजरात के सौराष्ट्र में 28 अगस्त 1896 को जन्मे झवेरचंद मेघानी अव्वल दर्जे के गुजराती साहित्यकार तथा पत्रकार थे।गुजराती-लोकसाहित्य के क्षेत्र में मेघाणी का स्थान सर्वोपरि है। वे सफल कवि ही नहीं, उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार, निबंधकार, जीवनीलेखक तथा अनुवादक भी थे। आज उनकी 125 वी जन्म जयंती को पूरे गुजरात राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जा रहा है।इसी क्रम में वडोदरा महानगर पालिका द्वारा चकली सर्कल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई।इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष डॉ हीतेंद्र पटेल, विपक्ष नेता अमी रावत, कांग्रेस नेता नरेंद्र रावत नगरसेवकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
More Stories
कांग्रेस नेता ने स्मारक विवाद को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
सर्दियों में गुजरात का बदला मिजाज, 25 जिलों में आज ओलावृष्टि और बारिश की संभावना