एक वक्त था, जब गांवों में घर के बाहर खाट पर बैठकर बड़े बुजुर्ग पुरुष हुक्का गुडगुडाया करते थे। आज ये दृश्य गांवों में भी कम देखने को मिलते हैं। आज के समय में शहरों में हुक्का पार्लर्स के प्रति युवा वर्ग आकर्षित हो रहा है।लेकिन यह हुक्का तैयार करते ग्रामीण की तस्वीर अनोखी है,जिसे अपने कैमरे में उकेरा है, गौरव पुरस्कार विजेता और अनेकों अवार्ड्स से सम्मानित फोटोग्राफर नफीस खान ने।
Moods of Nafis Khan शीर्षक से प्रकाशित हमारी इस सीरीज में दर्शाई जाती तस्वीरों में जीवन से करीब होने की जाफिस खान की खासियत नजर आती है।इस तस्वीर को देखकर आपके मन मे आता पहला ख्याल क्या है वह हमसे साझा कीजिए।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव : एग्जिट पोल के संकेत, आम आदमी पार्टी के सीटों में गिरावट की आशंका
महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी का मंत्रोच्चारण बना मज़ाक? वायरल वीडियो पर मचा बवाल!
अवैध प्रवासियों की वापसी ,अमेरिका से 104 भारतीय अमृतसर पहुंचे