एक वक्त था, जब गांवों में घर के बाहर खाट पर बैठकर बड़े बुजुर्ग पुरुष हुक्का गुडगुडाया करते थे। आज ये दृश्य गांवों में भी कम देखने को मिलते हैं। आज के समय में शहरों में हुक्का पार्लर्स के प्रति युवा वर्ग आकर्षित हो रहा है।लेकिन यह हुक्का तैयार करते ग्रामीण की तस्वीर अनोखी है,जिसे अपने कैमरे में उकेरा है, गौरव पुरस्कार विजेता और अनेकों अवार्ड्स से सम्मानित फोटोग्राफर नफीस खान ने।
Moods of Nafis Khan शीर्षक से प्रकाशित हमारी इस सीरीज में दर्शाई जाती तस्वीरों में जीवन से करीब होने की जाफिस खान की खासियत नजर आती है।इस तस्वीर को देखकर आपके मन मे आता पहला ख्याल क्या है वह हमसे साझा कीजिए।
More Stories
मांगे न माने जाने पर इस मंत्री ने लगाई मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग, जानें क्या है पूरा मामला
नवरात्रि का दूसरा दिन: माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा से तप, संयम और धैर्य की प्राप्ति
दाहोद दुष्कर्म मामले 12 दिनों में चार्ज शीट, 1700 पेज की चार्ज शीट पेश