पूरे कोरोना काल में वडोदरा महानगर पालिका के आंकड़ों पर सवाल उठते रहे हैं, इसी बीच वैक्सीनेशन में भी बड़ा मिस मैनेजमेंट सामने आया है।गुजरात राज्य में 88% वैक्सीनेशन के साथ बड़े शहरों में वड़ोदरा पहले नंबर पर है, लेकिन हकीकत शायद सच्चाई से कुछ अलग है।वीएमसी के अधिकारी द्वारा अब तक 11.64 लाख़ डोज़ लगे होने की जानकारी दी गई है, जबकि केंद्र के पोर्टल में यह आंकड़ा 14.06 लाख है। यानी दोनों आंकड़ों में 2,42,530 डोज़ का फर्क सामने आ रहा है, जो समझ से परे है।
More Stories
वडोदरा में HMPV के बाद स्वच्छता की अधिकता बनी परेशानी, लोगों के सामने एक और बीमारी चिंता का विषय
भूख हड़ताल के छठे दिन प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, BPSC परीक्षा विवाद पर बवाल जारी
गुजरात में अभी और बढ़ेगी ठंड, अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा