पूरे कोरोना काल में वडोदरा महानगर पालिका के आंकड़ों पर सवाल उठते रहे हैं, इसी बीच वैक्सीनेशन में भी बड़ा मिस मैनेजमेंट सामने आया है।गुजरात राज्य में 88% वैक्सीनेशन के साथ बड़े शहरों में वड़ोदरा पहले नंबर पर है, लेकिन हकीकत शायद सच्चाई से कुछ अलग है।वीएमसी के अधिकारी द्वारा अब तक 11.64 लाख़ डोज़ लगे होने की जानकारी दी गई है, जबकि केंद्र के पोर्टल में यह आंकड़ा 14.06 लाख है। यानी दोनों आंकड़ों में 2,42,530 डोज़ का फर्क सामने आ रहा है, जो समझ से परे है।
More Stories
बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक: पाकिस्तान की नाकामी या गहरी साजिश? इस हादसे के पीछे भारत को ठहराया दोषी
10 साल के बेटे के हाथों माँ की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए गंभीर सवाल ;जानें पूरा मामला
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात