पूरे कोरोना काल में वडोदरा महानगर पालिका के आंकड़ों पर सवाल उठते रहे हैं, इसी बीच वैक्सीनेशन में भी बड़ा मिस मैनेजमेंट सामने आया है।गुजरात राज्य में 88% वैक्सीनेशन के साथ बड़े शहरों में वड़ोदरा पहले नंबर पर है, लेकिन हकीकत शायद सच्चाई से कुछ अलग है।वीएमसी के अधिकारी द्वारा अब तक 11.64 लाख़ डोज़ लगे होने की जानकारी दी गई है, जबकि केंद्र के पोर्टल में यह आंकड़ा 14.06 लाख है। यानी दोनों आंकड़ों में 2,42,530 डोज़ का फर्क सामने आ रहा है, जो समझ से परे है।
More Stories
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”