पूरे कोरोना काल में वडोदरा महानगर पालिका के आंकड़ों पर सवाल उठते रहे हैं, इसी बीच वैक्सीनेशन में भी बड़ा मिस मैनेजमेंट सामने आया है।गुजरात राज्य में 88% वैक्सीनेशन के साथ बड़े शहरों में वड़ोदरा पहले नंबर पर है, लेकिन हकीकत शायद सच्चाई से कुछ अलग है।वीएमसी के अधिकारी द्वारा अब तक 11.64 लाख़ डोज़ लगे होने की जानकारी दी गई है, जबकि केंद्र के पोर्टल में यह आंकड़ा 14.06 लाख है। यानी दोनों आंकड़ों में 2,42,530 डोज़ का फर्क सामने आ रहा है, जो समझ से परे है।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के सांबा में सात पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, BSF की बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़ में सायरन की गूंज…जैसलमेर में सन्नाटा,भारत-पाक तनाव में क्या है अगला कदम?
Mostbet Güncel Giriş”