जहा एक ओर कोरोना महामारी अपना कहर बरसा रही है, वही दूसरी ओर एक इस शादी के मौसम की बड़ी ही अलग तस्वीर मध्यप्रदेश से सामने आ रही है।
जहा आजकल बस हैरान और परेशान करने वाली खबर मिल रही है उस बीच मध्यप्रदेश के यह शादी के जोड़े ने ppe kit पहन कर अपनी शादी को सम्पूर्ण किया है। इसी के सन्दर्भ मे ऐसा बता गया है की, रतलाम में एक कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की शादी रुकवाने गया प्रशासन का अमला खुद बाराती बन गया और विदाई देकर वापस लौटा। इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर सात फेरे लिए। पूरे शहर में इस शादी की चर्चा हो रही है।
रतलाम में एक शादी में दूल्हा- दुल्हन ने PPE Kit पहन कर शादी की. दोनों की तरफ से ऐसा समाज मे कोई संदेश देने के लिए या शादी को सुर्खियों में लाने के लिए नहीं, बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि यहां दूल्हा ही कोरोना पॉजिटिव था और कंटेन्मेंट तोड़कर शादी करने पहुंचा था।
ऐसा बताया जा रहा है की प्रशासन ने शादी रुकवाने की भी कोशिश की थी, लेकिन किसी ने उनकी नही सुनी थी।
असल मैं यह मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है, जहा से ऐसी जानकारी भी मिली है की यह व्यक्ति जिसने ppe kit पहन कर शादी रचाई है, वो आसप में महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है, शादी तय होने की वजह से रतलाम आया हुआ था मगर वह पहुंच कर वो कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया था।
लेकिन इसके बावजूद उसने और उसके परिवार जनों ने अपने घर से निकल कर एक मैरेज हाल में उस व्यक्ति की शादी का कार्यक्रम रचाया गया था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार