टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी क्वालिफायर्स स्टेज-1 में टॉप पर रही, लेकिन क्वालिफायर्स स्टेज-2 में सातवें नंबर पर रहकर मेडल की दौड़ से बाहर हो गई। क्वालिफायर्स स्टेज-2 में मनु भाकर का स्कोर 186, जबकि सौरभ चौधरी का स्कोर 194 रहा। मनु भाकर लय में नजर नहीं आईं और इस तरह से भारत की मेडल की एक और उम्मीद टूट गई।
More Stories
Moods of Nafis Khan
Apple iPhone 16 सीरीज़: जानिए नए iPhones में क्या होंगे धमाकेदार बदलाव!
विनेश फोगाट की कांग्रेस में एंट्री से बृज भूषण का गुस्सा: खेल या राजनीति का नया मोड़?