19-06-2023, Monday
हमने रामायण नहीं बनाई, हमारी फिल्म सिर्फ उससे इंस्पायर्ड है
फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के विवादित संवादों में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसी बीच राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा है कि इस फिल्म का नाम ‘आदिपुरुष’ है, रामायण नहीं। हमने रामायण नहीं बनाई है। हम सिर्फ इससे इंस्पायर्ड हैं।
वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने भी एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामायण को पूरी तरह से समझने की क्षमता किसी के पास नहीं है। हालांकि, तमाम विवादों के बीच फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
रविवार को मनोज ने यह ट्वीट शेयर कर जानकारी दी कि मेकर्स इस फिल्म के कुछ डायलॉग चेंज करने जा रहे हैं।

More Stories
नितांशी गोयलः ट्विंकल ट्विंकल जे़न-ज़ी स्टार!
राम चरण ; 40 की उम्र में सुपरस्टारडम की ऊंचाइयां, दुश्मनी भुलाकर रचाई दोस्ती और बनाई करोड़ों की दौलत
पैरोडी पर बवाल: कुणाल कामरा के व्यंग्य को मिला कानूनी नोटिस, कॉमेडी और सेंसरशिप के बीच छिड़ी जंग