CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   10:50:50
Hippopotamus

जू में मेल Hippopotamus निकला एक फीमेल, 7 साल बाद सामने आई सच्चाई

जापान के एक ज़ू में 2017 में एक Hippopotamus के बच्चे को मेक्सिको से लाया गया था। उस वक़्त सभी कागज़ात के मुताबिक वह एक पांच साल का मेल यानी लड़का था। इसलिए उसके जेंडर पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि, हालही में उस Hippopotamus के बारे में ऐसा कुछ सामने आया जिसने सभी ज़ू वालों के होश उड़ा के रख दिए।

दरअसल जापान के Osaka Tennoji Zoo (जहां अभी यह हिप्पोपॉटेमस रहता है) ने अपनी वेबसाइट पर एक घोषणा की कि यह हिप्पो दरअसल एक फीमेल यानी लड़की है नाकि मेल, यानी लड़का। इस बात का पता तब चला जब हिप्पो ने एक लड़का होने के कोई लक्षण नहीं दिखाए थे। जब ज़ू वालों को मामले में कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होनें हिप्पो का DNA टेस्ट किया। उस DNA रिपोर्ट में इसके लड़की होने की सच्चाई सामने आई।

आपको बता दें कि इस Hippopotamus का नाम Gen-Chan है। जिस पोस्ट के ज़रिये ज़ू वालों ने यह खबर दी थी, उस पोस्ट में लिखा था कि Gen-Chan पहली बार मेक्सिको के अफ़्रीकाम सफ़ारी पशु पार्क से उनके ज़ू में आई थी जब वह पाँच साल की थी, और उसे एक नर घोषित किया गया था। और क्यूंकि चान उस समय छोटी थी, इसलिए उन्होंने दस्तावेजों पर सवाल नहीं उठाया। लेकिन जैसे-जैसे Gen-Chan बड़ी होती गई, ज़ू के रखवालों को शक हुआ की कुछ गड़बड़ है क्यूंकि वे नर प्रजनन अंगों की पहचान नहीं कर पा रहे थे और न ही उन्हें देख पा रहे थे।

असल में जब एक लड़का हिप्पो बड़ा होता है तो वह एक निर्धारित प्रकार की हरकतें करता है जिससे यह साबित होता है कि वह लड़का है या लड़की। इन हरकतों में फीमेल हिप्पो को प्रेमालाप कॉल करना, या क्षेत्र को चिह्नित करने के लिए प्रोपेलर जैसी पूंछ गति के साथ शौच करते समय मल को इधर-उधर बिखेरना शामिल है। और यह सब Gen-chan नहीं कर रही थी इसलिए ज़ू वालों को शक गया और फिर जांच करवाई गई जिसमें इसके फीमेल होने की खबर सामने आई।

ज़ू वालों ने आश्वासन दिया है कि इस Hippopotamus का बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा। साथ ही ज़ू के vice director कियोशी यासुफुकु ने कहा है कि वह एक जानवर के लिंग का पता लगाने की एहमियत जानते हैं,और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसी गलतियाँ दोबारा नहीं होगी। बता दें कि हिप्पो का नाम नहीं बदला जाएगा।