Gujarat: गुजरात के वडोदरा स्थित गुजरात रिफाइनरी में लगी भीषण आग ने सोमवार को सभी को हिला कर रख दिया। यह आग दोपहर करीब तीन बजे 1000 किलो लीटर क्षमता वाले पेट्रोल टैंक में हुए जोरदार धमाके के साथ लगी, जिसके बाद आसपास का एक किलोमीटर का इलाका कांप उठा। हादसे के बाद क्षेत्र में भारी दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
धमाके में नमूने लेने आए संविदा कर्मी धीमंत मकवाना की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू में लाने के लिए रिफाइनरी के अपने दमकल विभाग के साथ-साथ आसपास की कंपनियों और वडोदरा, अंकलेश्वर, हलोल, आनंद और अन्य नगर पालिकाओं से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया।
जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड और संबंधित अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक भी की ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। फायर ब्रिगेड ने विशेष AQS फॉर्म फॉर्मिंग फोम (AFFF) सिस्टम की मदद से लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब तीन बजे इस आग पर काबू पाया, जिसके बाद स्थिति में कुछ राहत आई।
हादसे के कारण आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में धुएं का गुबार देखा गया। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक किलोमीटर दूर तक खिड़कियों और दरवाजों में दरारें आ गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गईं।
फायर ब्रिगेड के अनुसार, रिफाइनरी के अपने अग्निशमन दल ने ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। नंदेसरी और अन्य फायर ब्रिगेड को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे।
More Stories
वडोदरा में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई: तनाव के बीच महानगरपालिका का डिमोलिशन अभियान जारी
वक्त के साथ बढ़ता गया इस एक्ट्रेस का चार्म, एक दौर में पिता ने की थी मोची से तुलना
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: 20 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर किसकी धूम, अजय देवगन या कार्तिक आर्यन?