CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 19, 2024

आलीशान मकान, 4 दुकानें होने के बावजूद आरिफ दहेज मांगता रहा

4 Mar. Ahmadabad: अहमदाबाद की आयशा के सुसाइड मामले उसका पति आरिफ खान 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है। आरिफ पर दहेज मांगने और आयशा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि आयशा का शौहर यानी आरिफ के परिवार की स्थिति अच्छी खासी है। उनका राजस्थान के जालौर के पॉश एरिया में आलीशान मकान है। परिवार के पास 4 दुकानें हैं, जो किराए पर दी गई हैं। इसके बावजूद आरिफ और उसका परिवार आयशा पर दहेज के लिए दबाव डालता रहा था।

दुकानों से होती थी 50 हजार रुपए महीने की कमाई

आरिफ और उसके पिता बाबू खान एक माइनिंग फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों को अच्छी सैलरी मिलती है। इसके अलावा चारों दुकानों से हर महीने लगभग 50 हजार रुपए किराया आता है। आयशा के पिता लियाकत अली का कहना है कि आरिफ उनकी बेटी आयशा को कभी भी मायके छोड़ जाता था। किसी न किसी काम का हवाला देकर आयशा से कहता था कि अपने अब्बू से पैसे मांग लेना।

लियाकत अली टेलरिंग का काम करते हैं। उनका परिवार किराए के छोटे से मकान में रहता है। उन्होंने अपना मकान बनाने के लिए रुपए जोड़ रखे थे, उसमें से भी डेढ़ लाख रुपए आरिफ को दे दिए थे।

पूछताछ में आरिफ नहीं कर रहा सहयोग

आरिफ को बुधवार दोपहर एडिशनल चीफ मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ पुलिस ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन 3 दिन की रिमांड ही मंजूर हुई। केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमें इस मामले में कई जांच करनी है। ऐसे में हमने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड के लिए कहा था। आरिफ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। ज्यादातर सवालों पर वह चुप्पी साधे रहता है।

गिरफ्तारी के वक्त आरिफ के चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी

आयशा ने बीते शनिवार को साबरमती नदी में कूदकर खुदखुशी कर ली थी। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर आरिफ को भेजा था। आयशा के सुसाइड के बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो आरिफ घर से फरार हो गया। गुजरात पुलिस जालौर में उसके घर पहुंची तो परिवार वालों ने बताया था कि वह एक शादी में गया था और वहीं से कहीं चला गया है। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरिफ को सोमवार रात पाली से अरेस्ट किया गया था। जब पुलिस ने आरिफ को पकड़ा, तो उसने पुलिस के साथ चलना शुरू कर दिया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। उसके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी।

शादी के बाद अफेयर का भी आरोप है आरिफ पर

आयशा के वकील जफर पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 23 साल की आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से 2018 में हुई थी। आरिफ का राजस्थान की ही एक लड़की से अफेयर था। आरिफ आयशा के सामने ही गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था। वह उस पर काफी पैसे लुटाता था। इसी वजह से वह आयशा के पिता से रुपयों की मांग करता था। प्रेग्नेंसी के दौरान आरिफ के बर्ताव से आयशा टूट गई और वह डिप्रेशन में आ गई थी। गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत भी हो गई थी।

पिता की मांग ‘आरिफ को सजा मिलनी चाहिए’

आयशा के पिता लियाकत अली ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने आरिफ के पिता को फोन करके पूरे मामले की जानकारी देनी चाही, लेकिन उन्होंने कभी मेरा फोन उठाया ही नहीं। मेरी आयशा वापस नहीं आएगी, लेकिन उसके गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो। मेरी बेटी आयशा हंसमुख थी, लेकिन निकाह के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई थी। एक बार तो ससुराल वालों ने उसे 3 दिन तक खाना नहीं दिया था।