19-08-2023
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के मर्डर केस से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के लोग मर्डर की प्रैक्टिस करने के लिए अयोध्या में एक नेता के फार्म हाउस पर इक्कठा होते थे। दरअसल अयोध्या में ये सभी लोग एक नेता के फार्म हाउस में हाथियार चलाने की प्रैक्टिस करते थे और मर्डर की सारी प्लानिंग भी इन लोगो ने अयोध्या में ही की थी।

अजरबेजान से गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान इन बातो का खुलासा किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को लॉरेंस के दो प्रमुख शूटर्स सचिन भिवानी और कपिल पंडित की तस्वीरे भी मिली है।
बता दे सिद्धू मुसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में की गई थी। मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुड्डू बरार था जिसने मूसेवाला की हत्या के बाद खुद हत्या का कबूलनामा भी किया था।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?