असम में लगातार हो रही बारिश ने अब विकराल रूप ले लिया है। यहां बारिश के कारण लाखों लोगों के घर डूब गए हैं और कई लोगों को राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है।
असम में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, लगातार बारिश की वजह से कई ज़िले जलमग्न हो गए हैं, जिसकी वजह से 14 ज़िलों के ढाई लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं.. 698 गाँवों में बाढ़ क़हर बनकर टूटी है… कई रिहायशी इलाकों में पानी ने क़ब्ज़ा जमा लिया है..
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिज़र्व के 233 वन शिविरों में 26 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात से निपटने के लिए हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है। असम में लोग बाढ़ से बेहाल हैं। राज्य के 19 जिलों में 6.44 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 60 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र नदी में जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ के पानी में नगांव, डिब्रूगढ़ समेत दर्जन भर जिले डूब गए हैं। घरों में घुटनों तक पानी भर गया है। एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
More Stories
कौन है बॉलीवुड की आदर्श इंदिरा!
गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप;जानिए कारण
वडोदरा में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई: तनाव के बीच महानगरपालिका का डिमोलिशन अभियान जारी