वड़ोदरा में पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर रहे हैं। इस कॉम्प्लेक्स में C 295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे। स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है।
भारतीय वायु सेवा के लिए ट्रांसपोर्ट विमान बेहद जरूरी है। ताकि सैनिकों, हत्यारों, ईंधन और हार्डवेयर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सके। इसमें C 295 कम वज़न के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करेगा।
C 295 विमान को 2 लोग उड़ाते है। इसमें 73 सैनिक या 48 पैराट्रूपर्स या 12 स्ट्रेचर इंटेंसिव केयर मेड बैक 27 स्ट्रक्चर के साथ चार मेडिकल अटेंडेंट सफर कर सकते हैं। यह एक बार में अधिकतम 9250 किलोग्राम वजन उठा सकता है। इसकी लंबाई 80.3 फिट विंगस्पेन 84.8 फीट और ऊंचाई 28.5 फीट है।
इस एयरक्राफ्ट में 7650 लीटर फ्यूल आता है यह अधिकतम 482 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है इसकी रेंज 1277 से 4587 km है। यह उसमें लड़े वजन पर निर्भर करता है लेकिन फ्री रेंज 5000 किलोमीटर है। यह अधिकतम 13,533 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
इस उड़ान भरने के लिए 844 मीटर से 934 मीटर लंबाई वाला रंडी चाहिए होता है। उतारने के लिए मात्र 420 मी का रनवे चाहिए होता है इसमें 6 हार्ड पॉइंट्स होते हैं यानी हथियार और बचाव प्रणाली लगाने की जगह जिसमें 800 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं।
टाटा ने पिछले साल नवंबर से 40 C 295 विमान के लिए मेटल कटिंग का काम शुरू कर दिया है। हैदराबाद फिलहाल इसकी में कांस्टीट्यूएंट असेंबली है। वहां पर कई पार्ट्स को जमा आएंगे टाटा की हैदराबाद फैसिलिटी एयरक्राफ्ट की प्रमुख विशेषताओं को फैब्रिकेटेड करेगी उसके बाद उसे वडोदरा भेजा जाएगा।
भारतीय वायु सेना के लिए ट्रांसपोर्ट विमान बेहद जरूरी है। ताकि सैनिकों, हत्यार, ईंधन और हार्डवेयर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा जा सके। इसमें c295 कम वजन के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करेगा। C 295 विमान इंडियन एयर फोर्स के पुराने HS 748 एवरोस विमानों की जगह लेंगे। इसके अलावा यूक्रेन से आए और एंतोनोव एएन 32 को बदल जाएगा।
More Stories
क्या आप भी GoogleMap के भरोसे करते हैं ट्रैवल, यदि हां तो ये दिलदहला देने वाली खबर आपके लिए
iPhone और Apple यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट: जानिए कारण
IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने 295 रन से दर्ज की जीत, यशस्वी और कोहली का जलवा, बुमराह बने हीरो