07-07-2023, Friday
अमेरिका में मौत की खबर गलत
पंजाब से हटवाएंगे भारत का कब्जा : आतंकी पन्नू
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू जिंदा है। मौत की खबर के बाद पन्नू ने खूद कहा कि गुरु की कृपा से हम पंजाब को भारत के कब्जे से छुड़ा लेंगे।खालिस्तान रेफरेंडम का अपना शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन जारी रखेंगे। बुधवार को खबर आई थी कि भारत के वांटेड आतंकी पन्नू की अमेरिका में एक्सीडेंट में मौत हो गई है।पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग देशों में तीन खालिस्तानी नेताओं के मर्डर या संदिग्ध मौत हुई है। खालिस्तान समर्थक संगठन इसके पीछे भारत की खुफिया एजेंसियों का हाथ बताते हैं। पन्नू की मौत की खबर के बाद भी इसके लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार बताया गया। हालांकि,अब तय हो गया है कि पन्नू जिंदा है।
More Stories
खालिस्तान मूवमेंट चला रहे आतंकी पन्नू की मौत
लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हमले का मामला
CM मान की बेटी को धमकी पर एक्शन में DCW