10-11-2023
दिल्ली शराब घोटाला केस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी 24 नवंबर तक बढ़ गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था।कोर्ट से बाहर निकलते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश हो रही है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। केजरीवाल के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही है।दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। वे पिछले 38 दिन से हिरासत में हैं।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति केस में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। AAP नेता 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सीमा सिसोदिया से मिल सकेंगे। कोर्ट ने मनीष को निर्देश दिया है कि इस दौरान वे मीडिया या किसी अन्य राजनेता से नहीं मिलेंगे, न ही कोई बयान जारी करेंगे।सिसोदिया ने 9 नवंबर को कोर्ट में याचिका दाखिल कर बीमार पत्नी से मिलने के लिए पांच दिनों का समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

More Stories
गुजरात के अहमदाबाद में इतिहास का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन !
कश्मीर में आतंक का साया ; पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा बेनकाब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल..
सेल्फ़ी स्टिक में कैद क़त्लेआम ; ज़िपलाइन से अनजाने में रिकॉर्ड हुआ आतंक का काला सच….