यह है अहमदाबाद के घाटलोडिया में रहने वाले जैनेश पटेल जिन्होंने अपने शौक के लिए एक के बाद एक 100 जितने विदेशी पैरेट अपने घर में बसा लिए हैं। जैनिश ने इन पक्षियों को रखने के लिए अपने टेरेस पर एक कमरा बनाया है, वही पिंजरो में इन पैरेट को विशेष हिफाजत के साथ रखा जाता है।
जैनेश कॉलेज में पढ़ते है, तोता पालने का शौक उन्हें कोरोना काल में जागा। पहले पहले मुश्किल लगा लेकिन अब 100 से ज्यादा विदेशी तोते उन्होंने अपने घर में रखे हैं। भारतीय तोते को घर में रखना कानून अपराध है ऐसे में जैनेश ने विदेशी तोतों को ही अपने घर में रखा है। रंग बिरंगी यह तोते बेहद मनमोहक है और उनकी आवाज से हमेशा ही माहौल गूंजता रहता है। इन तोतों की देखभाल में हर महीने करीब 15000 रुपए खर्च होता होने की बात भी जैनेश पटेल कह रहे हैं
ना सिर्फ खाना पीना पक्षियों के स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखना पड़ता है उनके शरीर में किसी भी तरह की बीमारी ना पहले और उनकी योग्य साफ सफाई हो उसका भी ध्यान जैनेश पटेल रखते हैं।
अलग-अलग प्रजाति के विदेशी तोते जैनेश को बेहद प्यारे हैं इन सभी की विशेषताएं भी अलग-अलग है। जैनेश के पास मकाउ पैरट ग्रे पैरट कॉकटेल्स पैरेट अकलेक्ट्स पैरट अमेजॉन पैरट लव बर्ड पैरेट जैसे कई तोतों का कलेक्शन है जो उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे