31-08-2023
इसरो का कहना है कि आदित्य L1 मिशन के लॉन्चिंग व्हीकल के इंटरनल चेक पूरे कर लिए गए हैं। इसे PSLV XL रॉकेट के जरिए 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। आदित्य L1 भारत का पहला सोलर मिशन है। ये 4 महीने बाद सूर्य और पृथ्वी के बीच लैगरांजे पॉइंट-1 यानी L1 पॉइंट तक पहुंचेगा।आदित्य यान, सूर्य-पृथ्वी के लैग्रेंजियन पॉइंट (L1) पर रहकर सूर्य पर उठने वाले तूफानों को समझेगा। ये पॉइंट पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने में इसे 4 महीने लगेंगे। ये फोटोस्फियर, क्रोमोस्फियर के अलावा सूर्य की सबसे बाहरी परत कोरोना की 7 पेलोड के जरिए टेस्टिंग करेगा।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता