एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो गई हैं। स्टार महिला रेसलर चोटिल हो गई हैं। विनेश फोगाट ने यह जानकारी खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है।
एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगओऊ शहर में होने जा रहा है। इन एशियाई खेलों में विनेश फोगाट को डायरेक्ट एंट्री मिली थी। इस बारे में 28 वर्षीय पहलवाने ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को उनके घुटने में चोट लगी थी। जिसकी सर्जरी करवानी है।
विनेश ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को प्रैक्टिस करते वक्त मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है।’
विनेश ने कहा, ‘मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था, लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के चलते मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी। मैंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है जिससे रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके।
फोगाट ने आगे लिखा कि मेरी सभी फैंस से गुजारिश है कि मुझे सपोर्ट करते रहे जिससे मैं जल्द और अच्छे तरीके से वापसी कर सकूं और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू कर सकूं। आपके सपोर्ट से मुझ बहुत शक्ति मिलती है।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट पहली ऐसी भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के फाइन में जापान की पहलवान युकी इरी को 6-2 से धूल चटाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट क़मनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम वर्ग में भी गोल्ड अपने नाम किया था।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत