30 Mar. Vadodara: भारतीय महिला T20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना संक्रमित पाई गयीं हैं। उन्होंने हल्के लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया था। हरमन हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गई वन-डे सीरीज में टीम का हिस्सा थीं, लेकिन पांचवें मैच में चोटिल होने की वजह से वे टी-20 सीरीज नहीं खेल पाई थीं।
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) March 30, 2021
न्यूज एजेंसी की मानें तो बताया कि हरमन को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला। हालांकि वह अभी ठीक हैं और घर में ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है।
एक ओर, हाल ही में रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले सचिन तेंदुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन के अलावा इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी संक्रमित हो चुके हैं। इरफान हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई वन-डे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री करते नज़र आये थे।
More Stories
गोंडा में अतिक्रमण पर बवाल, युवती ने छत से लगाई छलांग
कैलाश गहलोत का बड़ा कदम: AAP से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल, दिल्ली की राजनीति में भूचाल!
वडोदरा: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 15 लाख का सामान हुआ राख