भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ईरान द्वारा जब्त किए गए इस्राइली अरबपति के जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक स्वदेश लौट आया है। सुरक्षित वापस आई एन टेसा जोसेफ केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वह कंटेनर शिप पर सवार उन भारतीय क्रू मेंबर्स का हिस्सा थीं। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मोदी की गारंटी हमेशा देश या विदेश में डिलीवर करती है।’
Great work, @India_in_Iran . Glad that Ms. Ann Tessa Joseph has reached home. #ModiKiGuarantee always delivers, at home or abroad. https://t.co/VxYMppcPZr
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 18, 2024
केंद्र सरकार ने कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन कंटेनर जहाज के बाकी 16 भारतीय क्रू सदस्यों के साथ संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत लौटी सदस्य और भारत में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ, जहाज एमएससी एरीज़ पर चालक दल की सदस्य, आज घर लौट आईं।
ईरान में भारतीय एंबेसी ने ईरानी अधिकारियों के सहयोग से, उसकी वापसी में की सुविधा मुहैया कराई। शेष 16 चालक दल के सदस्यों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए मिशन ईरानी पक्ष के संपर्क में है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar