पिछले 24 घंटो में किरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज़ हुए हैं, इतना ही नहीं मामलों के साथ साथ कोरोना संक्रमित के मृत्यू दर भी कुछ बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
लेकिन अब, कोरोना से चल रही इस लड़ाई में भारत अकेला नहीं है, खबरों के अनुसार करीबन 20 देशों से भारत को इस महामारी से लड़ने के लिए उनका साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच अमेरिका की ओर से किए वादे अनुसार, आज भारत में आपातकालीन सहायता का पहला खेप भारत पहुंच चुका है।
भारतीय राज्यों के योजना अनुसार भारत में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले नागरिकों के लिए 1 मई से टिकाकरण का अभियान शुरू होने वाला है, लेकिन कहीं न कहीं टिको के कमी के कारण भारत यह अभियान शुरू करने में असमर्थ नजर आरा है। जिसके चलते आज अमेरिका से 400से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल उपकरण, और लगभग 1 मिलियन के करीब रैपिड परीक्षण के किट आज दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है।
More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा