टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली।
डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे।
इससे पहले, क्रेग यंग ने 7वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल को 24 और तिलक वर्मा को जीरो पर पवेलियन की राह दिलाई। जवाबी पारी में भारत के युवा ओपनर्स ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
दोनों ने 46 रन जोड़े, हालांकि इस स्कोर पर गिरे लगातार दो विकेट ने टीम की चिंताएं बढ़ा दीं, लेकिन बारिश ने रिजल्ट भारत के पक्ष में कर दिया।

More Stories
अरब सागर में गरजे जंगी जहाज़ ,भारतीय नौसेना दुश्मन के होश उड़ाने को तैयार
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार
गुजरात स्थापना दिवस ; एक गौरवशाली यात्रा का उत्सव