शादी के सीजन में सोने चांदी के दाम फिर एक बार ऑल टाइम हाइ पर पहुंच गए है। सोना आज यानी मंगलवार 5 मार्च को फिर एक बार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 924 रुपए महंगा होकर 64,404 रुपए का हो गया है। इससे पहले 4 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था,तब इसकी कीमत 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।वहीं चांदी में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है। ये 1,261 रुपए महंगी होकर 72,038 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,777 रुपए पर थी। चांदी ने भी बीते साल 4 दिसंबर को ही ऑलटाइम हाई बनाया था। चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।
इसकी वजह 2024 में दुनिया भर में मंदी की संभावना,शादी के सीजन में बढी सोने की डिमांड, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही सोने की खरीदारी को माना जा रहा है।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका