विश्वभर में मनाए जा रहे विश्व साइकिल दिवस के मौके पर फिर एक बार वड़ोदरा के कमाटीबाग के साइकिल स्टैंड में धूल खा रही करोडो की साइकिलें आज सुर्खियों में रही।
वड़ोदरा में नागरिकों के पैसो की बर्बादी के कई किस्से सामने आते ही रहते हैं, कुछ ऐसा ही कुछ सालों पहले भी हुआ था जहां वडोदरा शहर के नागरिक के स्वास्थ्य की सुखाकारी के लिए सैकड़ो की संख्या में साइकिल खरीदी गई,कुछ दिन शायद साइकिल चलाई भी गई होगी लेकिन उसके बाद साइकिलों को चैन से बांधकर कमाटीबाग में रख दिया गया है जो धूल खा रही है और साथ ही साइकिलों में जंग भी लग रही है। यह साइकिल अब चलाने के लायक तक नहीं रह गई है ऐसे में साइकिल की खरीदारी पर सवाल उठना लाजमी है।
पूरा विश्व आज विश्व साइकिल दिवस मना रहा है और साइकिल चलाकर लोगों को भी साइकिल चलाने का संदेश दे रहा है, लेकिन वड़ोदरा में करोडॉ रुपयों की लागत से खरीदी गई साइकिल ऐसी स्थिति में है कि अब यह विश्व साइकिल दिवस मनाने के लायक ही नहीं रही है।
More Stories
Pushpak Express आग घटना में बड़ा खुलासा, जानें किसने फैलाई थी अफवाह !
ट्रम्प के एक फैसले से तनाव में अमेरिकी गर्भवती महिलाएं, समय से पहले डिलीवरी के लिए भाग रहींअस्पताल
Pinkfest 2025: जयपुर में कला, संस्कृति और धरोहर का भव्य उत्सव