गुजरात के कई ऐतिहासिक महल और स्थल फिल्म निर्माताओ के लिए बेहतरीन शूंटिंग स्पॉट्स बनते जा रहे हैं।
गुजरात के टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किए गए विज्ञापन में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कुछ दिन तो गुजारिये गरात में …इस विज्ञापन के चलते और सरकारी नीतियों के प्रोत्साहन की वजह से अब एक ओर जहां गुजरात के टूरिज्म को बढ़ावा मिला है ,वही फिल्म निर्माताओ के लिए भी गुजरात के समंदर किनारे, कच्छ के सफेद रेगिस्तान,ऐतिहासिक महल जैसे कई स्थल शूटिंग के लिए मुख्य आकर्षण बनने लगे है। गुजरात के ऐतिहासिक महलों और विविध लैंडस्केप्स निर्माताओं के लिए बेहतरीन स्पॉट्स बनने लगे हैं। अब पश्चिमी देशों की ओर रुख करने के बदले अपने ही देश की लोकेशंस को महत्व दिया जा रहा है,जिसमें गुजरात सर्वोपरि है।
गुजरात, विश्व विख्यात भव्य महल, अनेकों जल स्रोत, और हेरिटेज स्थल से समृद्ध है। चूंकि,गुजरात का वडोदरा शहर और अहमदाबाद मुंबई शहर से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते लंबे समय से यहां पर बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग होती आ रही है ।
1957 में रिलीज हुई एपिक मदर इंडिया फिल्म की शूटिंग गुजरात में हुई थी। विजय आनंद की गाइड, केतन मेहता की मिर्च मसाला, फिल्मों की शूटिंग भी गुजरात में हुई। संजय लीला भंसाली की 1999 में हिट रही फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग भी गोंडल के पैलेस में हुई थी। वहीं अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम, अभिषेक बच्चन करीना कपूर की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी,आमिर खान की लगान,राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित केतन वर्मा की फिल्म रंगरसिया के कई दृश्य वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में शूट हुए थे। गांधी माय फादर फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में हुई। रितेश देशमुख की ग्रैंड मस्ती की शूटिंग भी वडोदरा लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई थी।
इसका एक गीत लक्ष्मी विलास पैलेस के दरबार हॉल में हुआ था।गुजराती फिल्म काइपो छे। के दृश्य अहमदाबाद और वड़नगर में शूट हुए ।शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा की फिल्म आर. राजकुमार के दृश्य कच्छ के छोटे रण, राजकोट और गोंडल में शूट हुए। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म रामलीला के कई दृश्य राजकोट और भुज में शूट हुए थे।
यूं बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के लिए गुजरात हॉट फेवरेट है, इसमें दो राय नहीं है।
More Stories
Hiramandi में 650 साल पुराना सूफी गीत: “सकल बन फूल रही सरसों”
सलमान के बाद शाहरुख भी सुरक्षा को लेकर चिंतित, बढ़ाया सुरक्षा घेरा
सलमान खान ने अनाउंस की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की डेट, जानें कब होगी रिलीज